नही खुलेगी अठुरवाला में शराब की दुकान, जनता खुश

देहरादून। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र अठुरवाला में खोली जा रही अंग्रेजी शराब की दुकान का एक हफ्ते से अठुरवाला संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध किया जा रहा था। जिसके चलते जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिला। जिसके बाद पूर्व सीएम ने अठुरवाला में शराब की दुकान ना खोलने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के बाद अठुरवाला की जनता में खुशी की लहर है। सभासद प्रदीप नेगी जेटली ने बताया कि अठुरवाला में शराब की दुकान का विरोध स्थानीय जनता कर रही थी। जनता का कहना था कि शराब की दुकान को खोलने का मतलब है, माहौल को खराब करना।
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने बताया कि अठुरवाला में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलना किसी भी तरह से सही नहीं था। यहाँ पर शराब की दुकान खोलने का पूरा जन मानस विरोध कर रहा था।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें