हरिद्वार में फिर खाकी पर लगा दाग, खाकी की इज़्ज़त फिर हुई तार-तार
पीयूष वालिया
तस्लीम अहमद
एक कोतवाल और एक दरोगा पर हुआ मुकदमा
कोतवाल साधना त्यागी और दरोगा हरपाल सिंह के खिलाफ जांच के बाद हुआ है मुकदमा
रुड़की में फिरोज खान को प्रताड़ित करने के चर्चित मामले में हुई है कार्रवाई
कोतवाल और दरोगा दोनों के पास वर्तमान में है अहम जिम्मेदारी, कोतवाल हरिद्वार में एक प्रमुख थाने के प्रभारी है तो दरोगा के पास स्पेशल विंग का चार्ज है
अब देखिए उत्तराखंड पुलिस का गजब हाल अजब तमाशा, हो गया मुकदमा फिर भी अबतक चार्ज है बरकरार। क्यों नहीं मुकदमा दर्ज करने से पहले दोनों को चार्ज से हटाया गया, चलिए पहले नहीं मुकदमें के बाद तो हटाना बनता ही है हजूर।*
हरिद्वार में ही मुकदमा और हरिद्वार में ही दोनों के पास महत्यपूर्ण चार्ज, यह उनका रसूक नहीं तो और क्या है साहब, आखिर क्यों और कैसे मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दोनों का चार्ज अबतक बरकार है, क्या ऐसे में निष्पक्ष कार्रवाई हो पाएगी!*
मुख्यमंत्री जी क्या हो गया है आपकी पुलिस को! कोई सरकार की नियमावली की ही धज्जियां उड़ा रहा तो कोई छेदछाड़ की जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी मस्त है तो अब यह कि कोतवाल और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होता है लेकिन अधिकारी उन्हें हटाने की जहमत नहीं उठाते, या दोनों के रसूक के आगे चाहकर भी ऐसा कर नहीं पा रहे!*
*क्या उत्तराखंड में पुलिस रामभरोसे चल रही है, बड़ा सवाल*!
अटैचमेंट क्षेत्र
Share this content:
Post Comment