डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है अल्मोड़ा का जिला अस्पताल
डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है अल्मोड़ा का जिला अस्पताल
अल्मोड़ा: महिला जिला अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी चल रही हैं. आलम यह है कि ओपीडी में मात्र दो महिला डॉक्टर है. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी कमी है. जिस कारण दूर दराज से अस्पताल पहुंचने वाली गर्भवती व अन्य महिला मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
महिला अस्पताल अल्मोड़ा में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित रूप से कमी बनी हुई है. इसके चलते अस्पताल में संविदा पर भी डॉक्टर तैनात किए गए. लेकिन अब अस्पताल के दो संविदा डॉक्टरों का अनुबंध पूरा होने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं. अगर एक डॉक्टर अवकाश पर चले जाए तो ओपीडी में मात्र एक डॉक्टर बचता है. जिस कारण दूर-दराज से आने वाली महिला मरीजों को इलाज कराने में काफी दिक्कतें हो रही है.
महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ दीपक गर्ब्याल ने बताया कि अस्पताल में नियमित विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है. यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के 5 पदों में सिर्फ एक ही विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात है. उनका कहना है कि डॉक्टरों की कमी होने के बावजूद भी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं की जा रही है.
Share this content: