एलटी सहायक अध्यापक परीक्षा मामले में हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
एलटी सहायक अध्यापक परीक्षा मामले में हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
नैनीताल : हाईकोर्ट ने एलटी सहायक अध्यापक परीक्षा को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए फार्म जमा करने की तिथि चार दिसंबर 2020 से बढ़ा कर 25 मार्च 2021 तक कर दी है। साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बढ़ी हुई तिथि का प्रचार प्रसार करने को कहा है, जिससे राज्य के पहाड़ी क्षेत्रो से अधिक बेरोजगार युवा इस परीक्षा में बैठ सके।
मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमुर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई। देहरादून निवासी रविन्द्र जुगरान ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि एलटी ग्रेड में जो सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा 2021 अप्रैल में होनी है। परीक्षा के लिए सरकार ने सीटेट टेस्ट रिजल्ट 4 दिसम्बर 2020 तक जमा करने की तिथि नियत की है। जबकि सीटेट परीक्षा जो जुलाई 2020 में होनी थी वह जनवरी 2021 में करायी गई और उसका परिणाम फरवरी 2021 को घोषित हुआ। जिस कारण उत्तराखंड का बड़ी संख्या में युवा परीक्षा देने से वंचित हो गए।
Share this content: