केंद्रीय मंत्रियों से विकास योजनाओ की सौगात मांगने दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्रियों से विकास योजनाओ की सौगात मांगने दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 3:10 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली सदन पहुंचेंगे. इसके बाद रात 9 बजे तक कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का समय बचा है. ऐसे में सीएम धामी लगातार प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने की कोशिशों में जुटे हैं.
दिल्ली दौरे पर जाने से पहले सीएम धामी ने बताया कि सरकारी कामकाज को लेकर कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात करनी है. उत्तराखंड की कुछ योजनाएं हैं, जिन्हें जल्द ही लागू करना है. इस संबंध में भी वह केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर जा रहे हैं, क्योंकि उन योजनाओं के लिए जल्द से जल्द बजट जारी किया जा सके.
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुरू से ही कह रहे हैं कि राज्य में जो योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनको सही ढंग से धरातल पर उतारा जाए. मुख्यमंत्री का यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार से बड़ी सौगात ला सकते हैं. बता दें, सीएम धामी ने जब से प्रदेश की कमान संभाली तब से कई बार दिल्ली दौरे पर जा चुके हैं.
Share this content: