उत्तराखंड: इस सिनेमा हॉल में फिल्म देखने मत जाना! लिफ्ट में फंसे युवक, 2 हुए बेहोश

RR cinema hall haridwar में फिल्म देखने कुछ दोस्त सिनेमा हॉल गए थे। लेकिन फिल्म देखना उन्हें भारी पड़ गया।

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फिल्म देखने कुछ दोस्त RR cinema hall गए थे। लेकिन फिल्म देखना उन्हें भारी पड़ गया। दरअसल फिल्म देखने के बाद जब सभी युवक लौट रहे थे तो सिनेमा हॉल की लिफ्ट में ही फंस गए। बस फिर क्या था..धीरे धीरे युवकों की घबराहट बढ़ने लगी और दो दोस्त बेहोश हो गए। काफी देर तक उनकी सांस अटकी रही। आनन-फानन किसी तरह से युवकों को बाहर निकाला गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर दी है और सिनेमा हाल बंद कराने की मांग की है। खबर विस्तार से पढ़िए..युवक ने बताया कि शुक्रवार की रात को वो और उसके दोस्त हरिद्वार रोड स्थित आरआर सिनेमा हाल में मूवी देखने गए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे मूवी खत्म हुई और इसके बाद वो लिफ्ट से आ रहे थे। इसी दौरान अचानक किसी वजह से लिफ्ट रुक गई। काफी देर तक वह लिफ्ट में फंसे रहे।

उत्तराखंड के शहरों में घट रही हैं बेटियां, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में सामने आया सच
युवक चीखे चिल्लाए लेकिन मदद कहीं से नहीं मिली। साफ तौर पर सिनेमा हॉल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहां कोई कर्मचारी नहीं आया। लिफ्ट के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं था। सांसों की दिक्कत होने की वजह से दो युवक बेहोश होकर गिर पड़े। किसी तरह से मोबाइल का नेटवर्क लगा तो युवकों ने बाहर से लोगों को मदद के लिए बुलाया। उसके बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया। बेहोश युवक को उपचार दिलाया गया, जिसके बाद उनकी हालत सामान्य हो सकी। पीड़ित युवक का आरोप है कि सिनेमा हाल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं है। रात के वक्त तैनात स्टाफ ने भी उनकी मदद कोई नहीं की। इस मामले में सिनेमा हाल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। युवक ने यहां तक कहा है कि अगर आगे भी इस तरह के हादसों से बचना है तो RR cinema hall बंद कराया जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें