#1 Shoorveer Review: क्या होगा जब भारत की जल, थल और नभ सेना मिलकर मिटा देंगी आतंकवाद की तस्वीर, रिलीज़ हुई सैनिकों के शौर्य से भरी कहानी शूरवीर

nda_km.jpg

Shoorveer Review: क्या होगा जब भारत की जल, थल और नभ सेना मिलकर मिटा देंगी आतंकवाद की तस्वीर, रिलीज़ हुई सैनिकों के शौर्य से भरी कहानी शूरवीर भारत की तीनो सेना मिलकर एक मिशन के लिए तैयार होती हैं अब ये तीनो सेना कैसे काम करती हैं, कैसे ये सेनाएं तैयार होती हैं, कैसे इनकी ट्रेनिंग होती है, और ये सेनाएं मिलकर आतंकवाद को रोक पाएंगी या नहीं क्या होगा जब ये तीनों सेनाएं मिलकर आतंकियों का सामना करेंगी इन्ही सबके बीच ये कहानी गुजरती है।

shoorveer_1655360041-300x169 #1 Shoorveer Review: क्या होगा जब भारत की जल, थल और नभ सेना मिलकर मिटा देंगी आतंकवाद की तस्वीर, रिलीज़ हुई सैनिकों के शौर्य से भरी कहानी शूरवीर

नई दिल्ली। भारत में कई प्रकार की देशभक्ति सीरीज बनती रहती हैं और कई ऐसी फिल्म (Shoorveer) बनती हैं जो दर्शकों के दिल में छाप छोड़कर जाती हैं। ऊरी फिल्म ने देशभक्ति फिल्म की जो ऊंचाई सेट की है उस तक हाल फिलहाल की कम ही फिल्म पहुंच पाई हैं। इन फिल्मों ने जिस तरह से भारतीय सैनिकों की गौरव गाथा का प्रदर्शन किया है वो सैनिकों के बहादुरी और कौशल के प्रति हमारे विचार बदल देता है। इसी क्रम में एक और नई फिल्म का निर्माण डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ है जिसका नाम है शूरवीर। यह उन शूरवीरों Shoorveer की कहानी है जिन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों में रहकर देश और देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने का जिम्मा उठाया है।

बाहरी और पडोसी देशों की भारत को बर्बाद करने की कोशिश हमेशा से रही है। आय दिन कोई न कोई आतंकी हमला हो जाता है या हमला करने की साजिश हो रही होती है। अब जब कोई आतंकी हमला होगा तो आपके देश की सुरक्षा में लगे सैनिक शहीद भी होंगे। यही इस सीरीज में भी होता है भारत पर हमले होते हैं और आने वाले समय में हमले होने की आशंका होती है कई जवान शहीद होते हैं और तब भारत तय करता है कि अब वो ऐसा नहीं होने देगा और भारत की तीनो सेना मिलकर एक मिशन के लिए तैयार होती हैं अब ये तीनो सेना कैसे काम करती हैं, कैसे ये सेनाएं तैयार होती हैं, कैसे इनकी ट्रेनिंग होती है, और ये सेनाएं मिलकर आतंकवाद को रोक पाएंगी या नहीं क्या होगा जब ये तीनों सेनाएं मिलकर आतंकियों का सामना करेंगी इन्ही सबके बीच ये कहानी गुजरती है।Shoorveer

sh-1-300x201-1 #1 Shoorveer Review: क्या होगा जब भारत की जल, थल और नभ सेना मिलकर मिटा देंगी आतंकवाद की तस्वीर, रिलीज़ हुई सैनिकों के शौर्य से भरी कहानी शूरवीर

अगर इस सीरीज(Shoorveer) की बात करें तो ये 8 एपिसोड की सीरीज(Shoorveer) है। सीरीज अच्छी है, लेकिन शायद ये और बेहतरीन बनाई जा सकती थी। कहानी देशभक्ति की है इसलिए आपको कुछ पार्ट्स में देखकर कहानी बेहतरीन लगती है पर कुछ जगह पर कहानी वो देशभक्ति, गर्मजोशी और उत्साह नहीं भर पाती है जितना हमें किसी और देशभक्ति से भरी फिल्म(Shoorveer) देखने पर लगता है। इसके अलावा जिस मिशन पर तीनों सेनाएं जाने वाली हैं वो सुनकर अच्छा लगता है पर वही जब हम उसे विज़ुअल्स में देखते हैं तो उतनी गहराई देखने को नही मिलती है। इसके अलावा क्योंकि सीरीज में 8 एपिसोड हैं इसलिए कहानी कुछ स्लो भी है। फ़ास्ट मूविंग नहीं है जिस वजह से आपका इंट्रेस्ट फिल्म से चला जाता है। फिल्म टेक्निकल टर्म को अच्छे से बताती है कि कैसे आर्मी काम करती है, क्या-क्या तैयारियां और सावधानियां होती हैं लेकिन इमोशन उत्पन्न करने में कम पड़ जाती है। इसके अलावा अगर सीरीज की सिनेमैटोग्राफी अच्छी है और वो कुछ हॉलीवुड फिल्म की भी याद दिलाती है। कुछ शॉट्स को इतने बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है कि आप कुछ समय के लिए सही, पर सीरीज से जुड़ जाते हो लेकिन फिल्म वीएफएक्स के मामले कमजोर हो जाती है। अगर एक्टिंग की बात करें तो ज्यादातर करैक्टर नये हैं पर उन्होंने किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है। मकरंद देश पांडेय की एक्टिंग देखने वाली है। शूरवीर का डायरेक्शन कनिष्क वर्मा ने किया है 8 एपिसोड की यह सीरीज आपको डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी।Shoorveer

Share this content:

Previous post

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय: 17 से 27 अगस्त तक की परीक्षाएं स्थगित, कांवड़ यात्रा के बाद 28 जुलाई से होंगी

Next post

# 1-IND vs ENG 2nd ODI Live Cricket Streaming: जानिए भारत-इंग्लैंड का दूसरा मैच कब, कैसे और कहां देखें, यहां पर होगा लाइव प्रसारण

देश/दुनिया की खबरें