अमिताभ बच्चन ने पूछा राजू श्रीवास्तव से जुड़ा यह सवाल, जवाब देने में छूटे कंटेस्टेंट्स के पसीने

Amitabh Bachchan asked this question related to Raju Srivastava

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) के मंच पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  मस्ती मजाक के साथ दर्शकों का ज्ञान बढ़ाने की पूरी कोशिश करते हैं। कई बार तो शो में वह ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जिनके जबाव हर किसी को हैरान कर देते हैं। केबीसी 14 के हालिया एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के मंच पर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दौरान हॉट सीट पर अपनी दावेदारी ठोकने के लिए तैयार बैठे कंटेस्टेंट्स से अमिताभ बच्चन ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका जवाब देने में कंटेस्टेंट समेत दर्शकों के भी पसीने छूट गए। कॉमेडियन से जुड़ा यह सवाल था तो सिंपल, लेकिन फिर भी जवाब देना कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल हो गया।

 

केबीसी का यह सवाल कुछ इस तरह था- हम कॉमेडियन सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को किस नाम से बेहतर तरह से जानते हैं, जिनका सितंबर 2022 में निधन हो गया? इस सवाल का सही जवाब राजू श्रीवास्तव था क्योंकि कॉमेडियन का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था और स्टेज पर वह राजू श्रीवास्तव के नाम से जाने जाते थे।इस सवाल का सही जवाब जिस कंटेस्टेंट ने दिया उनका नाम मोहसिन खान था। शो में मोहसिन की भी एक इंस्पायरिंग कहानी थी। उन्होंने बताया कि पेशे से वह एक मजदूर हैं और केबीसी में इसलिए आए हैं ताकि कुछ पैसे जीत कर वह अपनी एक दुकान खोल सके। मोहसिन उन लोगों को गलत साबित करना चाहते थे, जो उनसे कहते थे कि एक मजदूर का बेटा मजदूर ही बनेगा।केबीसी में मेहसिन ठीक-ठाक खेलते हुए 12 लाख 50 हजार के सवाल तक पहुच गए, लेकिन इसके आगे वह न बढ़ सके। गेम के इस पड़ाव पर पूछे गए सवाल का जवाब उन्हें पता नहीं था। ऐसे में उन्होंने दोस्त की मदद लेनी चाही और कॉल ए फ्रेंड लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए एक दोस्त को कॉल किया, लेकिन उनका दोस्त कोई मदद नहीं कर पाया। जवाब न पता होने की स्थिति में मोहसिन ने गेम को छोड़ना ही बेहतर समझा और 12 लाख 50 हजार के सवाल पर उन्होंने क्विट कर दिया। यह था सवाल,

इनमें से किस राज्य की सीमाओं के भीतर अभी तक कोई राष्ट्रीय उद्यान नहीं है?

A- गोवा

B- केरल

C- बिहार

D- पंजाब

इसका सवाल का सही जवाब है- पंजाब 

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें