सरकार के संरक्षण में खनन माफिया मालामाल : उपाध्याय

श्रीनगर गढ़वाल : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अजय उपाध्याय ने कहा कि आज प्रदेश में रोजगार के अभाव में युवा बेहाल हैं जबकि दूसरी ओर सरकार के संरक्षण में खनन माफिया लगातार मालामाल हो रहे हैं।

गुरुवार को श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उपाध्याय ने पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि एक ओर तो खनन माफिया का करोड़ों का व्यापार सरकार की शह पर बेरोकटोक जारी है और वहीं दूसरी ओर पिछले पांच सालों में खनन से सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व में लगातार कमी आती जा रही है। कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने से कुछ ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने निलंबित किए जनसंपर्क अधिकारी को क्यों बहाल किया इसे भी जनता को समझना होगा। इसी जनसंपर्क अधिकारी को अवैध खनन में संलिप्त डंपरों को छुड़वाने के आरोप में मुख्यमंत्री ने ही हटाया था। खनन माफिया पर नकेल कस रहे लोहाघाट के एसडीएम को भी खनन प्रेमी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माफिया के दबाव में आकर हटा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही देवभूमि को खनन माफिया से मुक्त किया जाएगा। अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।

Share this content:

देश/दुनिया की खबरें